The results of all the seats in the District Development Council elections in Jammu and Kashmir have come. The coalition group of 6 parties got majority. There is enthusiasm in the BJP camp for winning a large number of seats. Union Home Minister and BJP veteran Amit Shah has thanked the people of Jammu and Kashmir for this. He also praised the security forces for their significant contribution in this election process.
जम्मू कश्मीर में जिला विकास परिषद चुनाव के सभी सीटों के नतीजे आ गए हैं. 6 दलों के गठबंधन गुपकार को बहुमत मिला है. बड़ी संख्या में सीटें जीतने पर बीजेपी के खेमे में उत्साह है. केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी के दिग्गज नेता अमित शाह ने इसके लिए जम्मू-कश्मीर के लोगों का आभार जताया है. उन्होंने इस चुनावी प्रक्रिया में अहम योगदान के लिए सुरक्षा बलों की सराहना भी की है.
#AmitShah #DDCElectionResults #oneindiahindi